पढो तो एसे पढो भाग -3




1 - मस्तिष्क को विश्राम तब मिलता है, जब वह सोचना बंद कर दे, लेकिन सोचना बंद करना असान बात नहीं

2 - आपका पढना तभी सार्थक होगा, जब आपका मन आपका साथ दे !

3 - आपको अपने मन के विरुद्ध बार - बार खड़ा होना होगा !

4 - जागते हुए सोने का मतलब है - आखे तो खुली है, लेकिन मन कही और है !

5 - न तो कोई विषय कठिन होता है न ही सरल यह हमारी अपनी रूचि होती है, जो किसी भी विषय को सरल
      या कठिन बना देती है !

6 - जानने की इच्छा को कहते है- जिज्ञासा और जानने की यही इच्छा ज्ञान की जननी है !

7 - जिज्ञासु मन की विशिष्टता यह होती है कि वह चीजो को बहुत तेजी से अपने अन्दर ग्रहण करता है !

8 - मन के अन्दर ज्ञान की भूख पैदा करो, तभी उस ज्ञान को पचा पाओगे !

9 - आत्मविश्वास एक प्रकार से ठोस जमीन की तरह है, जिसमे हम अपने ज्ञान का खूंटा गाड़ते है !

10- यदि मन में यह भय रहेगा कि 'मुझे बात समझ में नही आ रही है," तो पक्का जानिए कि वह बात समझ  
       में नही आएगी !

        यह भी पढ़े :- 
      1 - पढो तो एसे पढो भाग - 1
      2 - पढो तो एसे पढो भाग -2


Previous
Next Post »

आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon